Uncategorized
पंचायत चुनाव में जीतने वालों ने किया सड़क जाम, तो हारने वालों का सोशल मीडिया में छलका दर्द

मीनाक्षी
हल्द्वानी। पंचायत चुनाव के नतीजों ने किसी को खूब खुशियां दीं तो किसी को हार का गम झेलना पड़ा। जीतने वालों ने खुशी में सड़कों पर जुलूस निकाल वाहनों की रफ्तार रोकी तो हारने वालों का दर्द सोशल मीडिया में छलका। लंबा-चौड़ा संदेश सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर अपना दुखड़ा रोया। गुरुवार को पंचायत चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से हुई। प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य के कई प्रत्याशी हारे और कुछ को जीत का स्वाद मिला। जीतने के बाद जहां विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन किया और सड़कों पर गुलाल उड़ा जीत का जश्न मनाया वहीं हारे उम्मीदवारों के लिए सोशल मीडिया सहारा बना।चम्पावत निवासी एक हारी महिला प्रत्याशी ने पोस्ट करते लिखा कि जिसने साथ दिया उसका दिल से आभार, जिन्होंने ईमानदारी से गद्दारी की उनका भी धन्यवाद। वहीं पिथौरागढ़ से प्रधान का चुनाव हारी महिला ने पोस्ट करते हुए लिखा कि जनादेश को स्वीकार करती हूं। लेकिन जिन्होंने पूरा दमखम लगाकर हराया उनका मुकाबला समय आने पर करेंगे। नैनीताल जिले से हारे एक प्रत्याशी ने पोस्ट करते लिखा कि सत्य हार गया। आगे भी लड़ाई जारी रहेगी। इस प्रकार के पोस्ट डालकर हारे प्रत्याशियों ने अपना दुखड़ा सोशल मीडिया पर रोया। पुलिस से समर्थकों की दिनभर नोकझोंक एचएन इंटर कॉलेज में मतगणना स्थल से पहले मुख्य गेट पर पुलिस का दिनभर पहरा रहा। यहां मतगणना होने से लेकर परिणाम आने तक पुलिस से समर्थकों की अंदर बाहर जाने को लेकर बहस होती रही। एक दरोगा ने गेट पर प्रत्याशी के समर्थकों को रोक दिया तो उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। ऐसा दिनभर में कई बार हुआ। परिणाम आने के बाद जश्न मना रहे समर्थकों से पुलिस की धक्कामुक्की तक हो गई। स्कूल की बसें, सैकड़ों लोग जाम में फंसे मतगणना के दौरान एचएन इंटर कॉलेज के पास हाईवे पर जाम लगने से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। हालांकि पुलिस ने पहले ही डायवर्जन प्लान जारी किया था। इसके बावजूद छुट्टी के दौरान स्कूल की बसें, कामकाजी लोग और पूरा शहर जाम से जूझता रहा। अस्पताल जाने वाले मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

