Connect with us

Uncategorized

रुद्रपुर में आधी रात आग की तीन घटनाएं, ढाबा और दो दुकानों का सामान जलकर राख

मीनाक्षी

ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में बीती रात आग की तीन अलग-अलग घटनाओं ने शहर में हड़कंप मचा दिया। श्याम टाकीज रोड पर आग लगने से एक ढाबा और हेयर ड्रेसर की दो दुकानें जलकर खाक हो गईं। इस हादसे में ढाबे में रखा खाने-पीने का सामान, फ्रीज, चूल्हा और अन्य आवश्यक वस्तुएं पूरी तरह से नष्ट हो गईं। ढाबे के मालिक शिवा का अन्य स्थानों पर भी बाजार में व्यापार है।
बताया जा रहा है कि हेयर ड्रेसर की एक दुकान में लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान जल गया, जबकि दूसरी दुकान भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसी बीच, इंदिरा कॉलोनी में एक तीन मंजिला मकान की छत पर रखी रद्दी और कबाड़ में आग लग गई। स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की तत्परता से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।

यह भी पढ़ें -  भीमताल के सिलौटी इलाके में वन विभाग ने बाघ को पकड़ा

More in Uncategorized

Trending News