उत्तराखण्ड
अनियंत्रित कार खाई में गिरी, तीन घायल
मसूरी टिहरी बाईपास रोड से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां मंकी बैंड़ के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार मंकी बैंड़ के पास अचानक मोड पर एक कार अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराते हुए गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें पुलिस ने 108 की मदद से मसूरी उप जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक कार में सवार लोग उत्तरकाशी से शादी समारोह में शिरकत करने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी मंकी बैंड़ के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें घायलों में गैणानंद पुत्र ब्रह्मानंद निवासी श्यामपुर प्रेमनगर देहरादून, व रोशन नौटियाल पुत्र सरतानंद निवासी टिहरी गढ़वाल और सरला देवी पत्नी गैणानंद निवासी श्यामपुर देहरादून को मामूली छोटे आई है। जिन्हें मसूरी उप जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भेज दिया गया था।
FacebookTwitterEmailWhatsApp
















