Uncategorized
बिजली चोरी करते तीन लोग पकड़े, विद्युत विभाग और विजिलेंस की संयुक्त कार्रवाई से मचा हड़कंप।
रिपोर्ट- विनोद पाल
टनकपुर- विद्युत विभाग और विजिलेंस टीम ने गुरुवार को संयुक्त छापेमारी के दौरान कटिया डालकर बिजली चोरी करते तीन लोगों को रंगे हाथों पकड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभाग को लंबे समय से क्षेत्र में बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। गुरूवार को विजिलेंस और बिद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान घसियारा मंडी निवासी पंकज पुत्र मिश्री लाल, रामदेव कश्यप पुत्र मनीराम और वेदराम पुत्र परशुराम तीन लोग बिना किसी वैध कनेक्शन के सीधे लाइन से कटिया डालकर बिजली का उपयोग करते पाए गए। टीम ने तुरंत तीनों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। पकड़े गए व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
विधुत विभाग के SDO मयंक भट्ट ने बताया की काफी समय से बिजली चोरी की शिकायत मील रही थीं जिसका संज्ञान लेते हुए विधुत विभाग की टीम और विजिलेंस नें संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया जिसमे टनकपुर वार्ड नंबर 09 घसियारामंडी में छापेमारी के दौरान तीन लोग बिजली चोरी करते हुए पाए गये। तीनो पर सख्त कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा वहीं चालानी कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है। और बताया अभियानvआगे भी जारी रखा जाएगा और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। इस अभियान में विजिलेंस निरीक्षक पुनीत कुमार, एसडीओ मयंक भट्ट, जेई नरेंद्र श्रीवास्तव, लाइनमैन विजय मंडल एवं अन्य कर्मचारी शामिल रहे ।

























