Connect with us

उत्तराखण्ड

ठगी: बर्तन चमकाने के बहाने महिला के सोने के कंगन लेकर फरार हुए ठग

धर्मनगरी हरिद्वार में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो ठगों ने बर्तन चमकाने का झांसा देकर एक महिला के सोने के कंगन लेकर फरार हो गए। घटना हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां शिवालिक नगर निवासी गुरजीत कौर के घर दो अज्ञात व्यक्ति बर्तन चमकाने का पाउडर बेचने के बहाने पहुंचे। उन्होंने पहले महिला को टेस्ट के लिए थोड़ा पाउडर दिया और कहा कि वे एक हफ्ते बाद फिर आएंगे।

इसके बाद दोनों ठगों ने महिला को बर्तन साफ करके दिखाने की पेशकश की। जब महिला ने बर्तन दिए, तो उन्होंने उन्हें चमका दिया। फिर उन्होंने पूछा कि क्या कोई और चीज चमकवानी है। इस पर महिला ने अपने सोने के कंगन निकालकर उन्हें दे दिए। इसी बीच दोनों ठगों ने गर्म पानी मांगा और जैसे ही महिला पानी लेने अंदर गई, वे कंगन लेकर फरार हो गए। जब महिला वापस आई, तो उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और तुरंत पुलिस को सूचना दी

घटना की जानकारी मिलते ही रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और ठगों की तलाश में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही ठगों को पकड़ लिया जाएगा और पीड़िता को न्याय मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया NeVA एप्लीकेशन का शुभारंभ

More in उत्तराखण्ड

Trending News