ज्योतिष
आज का पंचाग
चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि, रविवार, शुभ योग, चैत्र मास दिन 22 गते , चंद्रमा धनु राशि में स्थित रहेगा, राहुकाल सांय 4:30 से 6:00तक।। आज का विशेष महत्व–शीतलाअष्टमी, कालाष्टमी , अष्टमी उपवास ।।
आज का भविष्यफल —
मेष -सर्वत्र जय विजय होगी सोचे कार्य बनेंगे आर्थिक लाभ रहेगा मित्रों का सहयोग मिलेगा पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी।।
वृषभ – अनचाही यात्रा संभव, पारिवारिक जीवन में मन मिटाव , आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी स्वजनों से विरोध का सामना करना पड़ सकताहै।।
मिथुन- दिन अनुकूल है पारिवारिक सुख रहेगा मित्रों से सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंग में लाभ मिलताहोगा। स्वास्थ्य लाभ होगा कोई महत्वपूर्ण कार्य निपटा सकते हैं।।
कर्क– दिन अनुकूल है , उच्च वर्गीय सत्ताधारियों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा, पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि का वातावरण वनेगा।। सिंह-आज धनागमन बढ़ेगा , भूमि भवन वाहन सुख रहेगा जमीन जायदाद का लाभ उठा सकते हैं । आज गणेश जी की कृपा प्राप्त होगी। कन्या- स्वास्थ्य का खयाल रखना जरूरी है आज दिन अनुकूल नहीं है उतार चढ़ाव रहेंगे आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी शत्रु पक्ष हावि रहेगा।। तुला- आज कर दो प्रपोज बन जायेगा काम दिन खूब मस्ती भरा रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा।। वृश्चिक– दिन अनुकूल है पारिवारिक सुख रहेगा आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी मांगलिक कार्य संभव पुराने मित्रों से मुलाकात संभव।
धनु-आज बजेगा डंका चारों ओर होगी जय विजय आर्थिक लाभ रहेगा पारिवारिक सुख रहेगा मित्रों से सहयोग मिलेगा पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी।।
मकर– सोच समझकर ही कार्य करें स्वास्थ्य मध्यम रहेगा आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी महत्वपूर्ण कार्य रोक दें आर्थिक लेन-देन में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
कुंभ– आज मनोभिलाषा पूर्ण होगी ,भाग्य का सितारा साथ देगा आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी स्वजनों से मिलाप होगा।
मीन- धार्मिक मांगलिक कार्य संभव है , उच्च स्तरीय लोगों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।।
आज का उपाय-
ऊं घृणि सूर्याय नमः इस मंत्र का जप करें सूर्य नारायण को जल चढ़ाएं।
ज्योतिषाचार्य डॉ मदन मोहन पाठक,
पीलीकोठी हल्द्वानी मो.9411703908