ज्योतिष
आज का पंचाग
चैत्र कृष्ण पक्ष नवमी तिथि, सोमवार, मृत्यु योग, चैत्र मास दिन 23 गते राहुकाल प्रातः 7:30-9:00 ।।
आज का विशेष महत्व-
– नवमी तिथि आज रात देव गुरु बृहस्पति कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे ।। आज का राशिफल–
मेष-— अनुकूल समय चल रहा है सभी महत्वपूर्ण कार्य निपटा सकते हैं पारिवारिक जीवन में सुख शांति का वातावरण बना रहेगा।।
वृषभ— राहत भरी खबर मिलेगी प्रातः 10 बजे के बाद कोई शुभ सूचना मिलेगी हालांकि कठिन परिश्रम करना पड़ सकता है पर आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।।
मिथुन — मानसिक अशांति पारिवारिक जीवन में उलझनें खर्चा बढ सकता है अज्ञात व्यक्ति पर भरोसा ना करें ।। कर्क–दिन सामान्य फलकारक है दोपहर बाद विशेष लाभ रहेगा आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी स्वजनों से मिलाप होगा।।
सिंह —– दिन अनुकूल है पारिवारिक सुख रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा कोई नवीन योजना बन सकती हैं।।
कन्या-– खुशखबरी मिलेगी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी मांगलिक कार्यों में सफलता प्राप्त होगी स्वजनों से मिलाप होगा प्रेम प्रसंग में सफलता प्राप्त होगी।।
तुला-– हर कार्य सोच-समझकर ही करें जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें स्वास्थ्य का ध्यान रखें वाणी में संयम बरतने की जरूरत है।।
वृश्चिक— महत्त्वपूर्ण काम बनेंगे पारिवारिक जीवन में सुख और समृद्धि रहेगी ।आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा।।
धनु-— दिन अनुकूल है विछुड़े लोग मिलेंगे आर्थिक लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी प्रेम प्रसंग में सफलता प्राप्त होगी।।
मकर— आप भाग्य आपका साथ देगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा पारिवारिक सदस्यों से मिलाप होगा आर्थिक स्थिति एवं चल अचल संपत्ति का लाभ रहेगा।।
कुंभ-— सावधान आज दुश्मन जाल बिछाकर बैठा है अजनबियों पर बिल्कुल भरोसा ना करें आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतें स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।।
मीन–— आज भाग्य का सितारा चमकेगा हर क्षेत्र में लाभ होगा पारिवारिक सुख मिलेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से मिलाप होगा अपने प्रेमी को आज प्रपोज कर डालो।।
आज का विशेष उपाय — ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करें तत्पश्चात शिव मंदिर में दूध चढ़ाएं ।।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य , डॉ मदन मोहन पाठक
पीली कोठी हल्द्वानी।। विशेष जानकारी के लिए 9411703908 पर 251 गुगल पे करने के बाद जानकारी ले सकते हैं
















