ज्योतिष
आज का पंचाग
चैत्र मास महानवरात्रि प्रारंभ नववर्ष संवत्सर प्रतिपदा तिथि, मंगलवार, चैत्र मास दिन 31गते मासान्त राहुकाल सांय 3 : 00 से 4 :30 तक ।। आज का विशेष महत्व-– आज हिन्दू नवसंवत्सर का पहला दिन देवी कलश स्थापना मुहूर्त प्रायः 7 से 8 :30 तक आज आप नित्य कर्म करके नूतन बस्त्र धारण करें तत्पश्चात ध्वजारोहण करें गाय का कच्चा दूध कालीमिर्च लौंग इलायची शक्कर मिलाकर पांच घुंट पिवे और अजवायन कालीमिर्च नीम के पत्ते सब पीसकर चूर्ण बना लें और शुद्ध जल से पिवें वर्ष भर स्वास्थ्य लाभ रहेगा।।
आज का भविष्यफल
मेष — दिन अनुकूल है पारिवारिक सुख रहेगा आर्थिक लाभ रहेगा।
वृषभ -दिन उतार चढ़ाव कारक है कोई भी कार्य सोच समझकर ही करें जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें ।
मिथुन— दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में सुख शांति का वातावरण वनेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से मिलाप होगा।
कर्क— दिन सामान्य रूप से फलदायक है पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी मांगलिक कार्य संभव हैं ।
सिंह-– आपका दिन मंगलमय रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा उच्च स्तरीय लोगों से कोई महत्वपूर्ण कार्य बनेगा।
कन्या — दिन प्रतिकूल है कोई भी कार्य सोच समझकर ही करें जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें ।
तुला आज आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा वाहन सुख मिलेगा।
वृश्चिक-दिन अनुकूल है देव कृपा से आज आप खुश रहेंगे स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा।
धनु— शत्रु प्राश्त होंगे पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी माता रानी की कृपा आप पर दिनभर बनी रहेगी कोई महत्वपूर्ण कार्य बनेगा।
मकर-मध्यम दिन बीतेगा स्वास्थ्य का ध्यान रखें वाणी में संयम बरतने की आवश्यकता है।
कुंभ -दिन सामान्य रूप से फलदायक है पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी मांगलिक कार्य संभव आर्थिक तंगी कम होगी।
मीन— दिन अनुकूल है विछुड़ा मित्र मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी मांगलिक कार्य संपन्न होंगे।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक पीली कोठी हल्द्वानी मोबाइल नम्बर 9411703908