ज्योतिष
आज का पंचाग
* फाल्गुन शुक्ल पक्ष दशमी तिथि,बुधवार, चैत्र मास 11 गते राहुकाल दिन 12 बजे से 1: 30 मिनट तक।
<आज का विशेष महत्व- **आज दिन में 10 बजकर 24 मिनट से रंग धारण होगा साथ ही चीर बन्धन भी आज ही होगा आज से होली का त्यौहार प्रारंभ * आज का राशिफल @*** मेष – दिन अनुकूल नहीं है कोई भी काम सोच समझकर ही करें।
वृषभ – सोचे हुए काम बनेंगे पारिवारिक जीवन में सुख शांति समृद्धि रहेगी।
मिथुन – मांगलिक कार्य संभव स्वास्थ्य लाभ रहेगा ।
कर्क आर्थिक लाभ भूमि प्रोपर्टी के कामों में सफलता मिलेगी।
सिंह – दिन मध्यम है स्वास्थ्य का ध्यान रखें वाणी पर संयम रखें ।
कन्या – प्रेम प्रसंग में लाभ किसी प्रकार से यात्रा करने का अवसर मिल सकता है।
तुला-दिन अनुकूल है पारिवारिक सुख आर्थिक लाभ घर पर मित्रों का आगमन हो सकता है। वृश्चिक – आज आपको मित्रों से लाभ रहेगा वाहन सम्बंधित क्षेत्र में लाभ रहेगा ।
धनु – अनचाही घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है लेन-देन में सावधानी बरतें।
मकर -डूबा हुआ धन प्राप्त होगा कोई महत्वपूर्ण कार्य बन सकता है आर्थिक लाभ रहेगा।
कुंभ – आर्थिक लाभ यश उन्नति होगी मित्रों का सानिध्य मिलेगा एक नई उर्जा का संचार होगा।
मीन – दिन उत्तम है घर परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा, काफी समय से लंबित काम बनेंगे
आज का विशेष उपाय –
आज आप गणेश जी को दुर्वा चढावे और ऊं श्री सिद्धिविनायक नमः इस मंत्र का जप करें।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ मदन मोहन पाठक, पीलीकोठी, हल्द्वानी