ज्योतिष
आज का पंचाग
फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वादशी युक्त त्रयोदशी शुक्रवार काण योग चैत्र मास १३ गते , राहुकाल प्रातः काल १० बजकर ३० से १२ बजे तक।
आज का पर्व*** प्रदोष व्रत ।
आज का भविष्यफल
*मेष* – आज मनोबल बढ़ेगा अटके हुए काम बनेंगे पारिवारिक जीवन में सुख शांति समृद्धि रहेगी आर्थिक लाभ रहेगा।
*वृषभ* – दिन मध्यम बीतेगा कोई करीब के सदस्य का स्वास्थ्य खराब हो सकता है आपको दोड़भाग करनी पड़ सकती है।
*मिथुन*- दिन अच्छा रहेगा मित्रों से लाभ आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी मांगलिक कार्य संभव।
*कर्क-* दिन अनुकूल रहेगा वाहन सुख आर्थिक लाभ यश उन्नति होगी नये मित्र जुड़ेंगे।
*सिंह* – आज आप महत्वपूर्ण कार्य करेंगे स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
*कन्या* – मध्यम फलसूचक दिन है अनचाही यात्रा संभव है स्वास्थ्य सामान्य रहेगा आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतें।
*तुला* – दिन अनुकूल रहेगा वाहन चलाने में सावधानी बरतें आर्थिक लाभ रहेगा मित्रों से सहयोग मिलेगा। कुलमिलाकर दिन अनुकूल रहेगा। *वृश्चिक* – आज आपकी सामाजिक यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी पारिवारिक जीवन में सुख मिलेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
*धनु* -दिन अनुकूल रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा।
*मकर*- हर क्षेत्र में सावधानी बरतें आर्थिक हानि हो सकती है शत्रु हावि हो सकते हैं।
*कुंभ* – आप का दिन अनुकूल रहेगा आर्थिक लाभ रहेगा मित्रों से सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी।
*मीन-* आज का दिन शुभ एवं मंगलमय रहेगा आर्थिक स्थिति सुधरेगी घर परिवार में सुखद अनुभव रहेगा।
आज का विशेष उपाय ***
आज सभी राशि के लोग शिव मंदिर में सफेद बस्त्र चावल चढ़ाएं।
*वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य
पंडित डॉ मदन मोहन पाठक पीलीकोठी हल्द्वानी*