ज्योतिष
आज का पंचाग
वैशाख कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि रविवार, शुभ योग 19 गते राहुकाल सांय 4 :30 से 6:00 तक चंद्रमा धनु राशि पर। आज का विशेष महत्व – षष्ठी तिथि, सूर्य पूजन ।
आज का भविष्यफल –
मेष -दिन अनुकूल है पारिवारिक सदस्यों के साथ सौहार्द रहेगा दौड़ भाग रहेगी स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा।।
वृषभ – दिन मध्यम बीतेगा आज मन अशांत रहेगा मित्रों से भी उपेक्षा रहेगी वाणी पर संयम रखें अजनबी लोगों पर भरोसा ना करें।।
मिथुन – दिन अच्छा रहेगा आर्थिक लाभ यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी महत्वपूर्ण कार्य निपटा सकते हैं पारिवारिक जीवन में सुख रहेगा।
कर्क – आज धार्मिक मांगलिक कार्य संभव हैं जमीन जायदाद का लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी डूबा हुआ धन प्राप्त होगा विरोधी शांत रहेंगे।
सिंह – दिन अनुकूल है आज कुछ नया कर सकते हैं महत्वपूर्ण कार्य बनेगा मित्र वर्ग से सहयोग मिलेगा देवस्थल दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी मांगलिक कार्य संभव ।।
कन्या -दिन मध्यम है लेन-देन में सावधानी बरतें की आवश्यकता है जल्दी बाजी में कोई निर्णय लें कोई अप्रिय घटना दिल दिमाग पर असर डाल सकती है।।
तुला– आज विरोधी प्रास्त होंगे व्यापार में लाभ होगा प्रेम प्रसंग में सफलता प्राप्त होगी सुखद वातावरण बनेगा कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे तो लाभ होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा।।
वृश्चिक-– जीवन साथी से सहयोग मिलेगा वाहन सुख मिलेगा उच्च वर्गीय लोगों से मुलाकात संभव विछुड़ा मित्र मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी यात्रा संभव ।।
धनु– आज अपने दिल की बात अपने मित्र से कह डालो आज प्रपोज कर सकते हैं महत्वपूर्ण कार्य निपटा सकते हैं आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा।।
मकर-– दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी व्यापार में लाभ रहेगा कानूनी विवादों से निजात मिलेगी दुश्मन शिथिल पड़ सकता है ।।
कुंभ- आज आप गणेश जी की कृपा से हंसी खुशी अपने कार्य करेंगे स्वजनों का सहयोग मिलेगा पारिवारिक जीवन में उलझनें कम होंगी विवाद समाप्त होगा।।
मीन – दिन अनुकूल है आज कोई प्लांट लगा सकते हैं पारिवारिक सदस्यों से सुख मिलेगा धार्मिक मांगलिक कार्य संभव हैं कोई दिक्कत नहीं है आप धैर्यपूर्वक हर कार्य को निपटा सकते हैं।।
आज का विशेष उपाय – भगवान वासुदेव जी की पूजा करें स ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः इस मंत्र का जप करें ।।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक पीली कोठी हल्द्वानी मोबाइल नम्बर 9411703908