ज्योतिष
आज का पंचाग
चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि बज्र योग सोमवार चैत्र मास 16 गते राहुकाल प्रातः 7 बजकर 30 मिनट से प्रातः 9 बजे तक ।।
आज का विशेष *होली छलड़ी (धुलैण्डी ) बसन्तोत्सव।
आज का भविष्यफल –
*मेष* दिन अनुकूल है परिवार में हर्षोल्लास रहेगा।
*वृषभ* – दिन शुभ रहेगा वाहन चलाने में सावधानी बरतें बांकी सभी पक्ष ठीक है।
*मिथुन*- दिन मध्यम बीतेगा सायंकाल से परिवर्तन संभव है स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
*कर्क* -दिन अनुकूल रहेगा सामान्य दौड़ भाग रहेगी।
*सिंह* – दिन विशेष अनुकूल रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख मिलेगा आर्थिक लाभ संभव।
*कन्या* -हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा आर्थिक लाभ रहेगा मित्रों से सहयोग मिलेगा।
*तुला* – मध्यम फल सूचक दिन है सावधानी बरतें आर्थिक उतार चढ़ाव संभव है।
*वृश्चिक*- दिन सामान्य बीतेगा कोई करीब का पारिवारिक सदस्य स्वास्थ्य से पीड़ित रहेगा।
*धनु* -सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करेंगे स्वजनों से सहयोग मिलेगा पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा।
*मकर* – दिन अनुकूल है पारिवारिक सुख रहेगा सकारात्मक कार्यों में धन व्यय होने की संभावना है।
*कुंभ* – सोच समझकर ही कोई कार्य करें स्वास्थ्य रक्षा पर ध्यान देना उचित होगा सांयकाल के बाद परिवर्तन संभव।
*मीन* – दिन अनुकूल रहेगा आर्थिक लाभ रहेगा मित्रों से सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी।
*आज का विशेष उपाय*
आज घर पर देवी मां की आराधना करें, **ऊं ऐं ह्लीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै नमः* मंत्र का जाप करें।
ज्योतिषाचार्य, डॉ मदन मोहन पाठक