ज्योतिष
आज का राशिफल, पंचाग
चैत्र कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि सोमवार काण वैशाख मास दिन 20 गते राहुकाल प्रातः 7 30 से 9 बजे तक
भविष्यफल
मेष –दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में उलझनें कम होंगी और विशेष रूप से सामाजिक यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी महत्वपूर्ण कार्य निपटा सकते हैं स्वास्थ्य लाभ रहेगा।
वृषभ -हंसी खुशी से दिन व्यतीत होगा अपनों के मध्य समय बीतेगा कोई अटका हुआ काम बन जाएगा आर्थिक लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी मांगलिक कार्य संभव।।
मिथुन -सामान्य फलकारक दिन है सावधानी से काम करें जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें स्वास्थ्य मध्यम रहेगा ।
कर्क-दिन अनुकूल है पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात संभव है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता प्राप्त होगी।
सिंह -आनंद पूर्वक दिन गुजरेगा स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आर्थिक विकास होगा कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी।
कन्या–बेहतरीन दिन है पारिवारिक सुख मिलेगा धार्मिक मांगलिक कार्य संभव है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा वाहन सुख मिलेगा।
तुला– निराशा रहेगी आर्थिक तंगी रहेगी स्वजनों से विरोध रहेगा गृहस्थी में अशांति रहेगा वाणी पर संयम रखें अजनबी लोगों पर भरोसा ना करें।
वृश्चिक-आज खान-पान का सुख मिलेगा धार्मिक मांगलिक कार्य संभव हैं पारिवारिक सुख मिलेगा मनोरंजन के साधन जुटाने में सफलता प्राप्त होगी ।
धनु– दिन अनुकूल है आज आप महत्वपूर्ण योजना को मंजूरी दे सकते हैं स्वजनों का सहयोग मिलेगा पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी।।
मकर -अच्छी खबर मिलेगी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा।
कुंभ– सामान्य फलकारक दिन है सावधानी बरतें वाणी में संयम बरतने की जरूरत है गुप्त शत्रु हावि रहेगा पारिवारिक जीवन में उलझनें बढ़ सकती हैं।
मीन –मनचाही सफलता हासिल कर सकते हैं पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा अधिकतर समय घर परिवार के साथ बितेगा खुशी मिलेगी। स्वास्थ्य लाभ रहेगा ।
आज विशेष उपाय आज आप माता रानी की पूजा करें ऊं ऐं ह्लीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै नमः इस मंत्र का जाप करें वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक पीली कोठी हल्द्वानी मोबाइल नम्बर 9411703908