ज्योतिष
आज का राशिफल
आज का पंचाग फाल्गुन शुक्ल पक्ष आमलकी एकादशी व्रत, गुरुवार अमृत योग चैत्र मास १२गते, राहुकाल दिन १२:३० से दिन ३:०० तक ।
आज का विशेष महत्व — आज आमलकी एकादशी व्रत है। आज का भविष्यफल @#
मेष दिन सामान्य फलकारक है दोपहर बाद अच्छी सफलता मिलेगी। कठिन परिश्रम से सफलता प्राप्त होगी। । वृषभ* महत्वपूर्ण कार्य समय से निपटा लें सांय काल से सामान्य फलकारक समय है ।
मिथुन* दिन अनुकूल है आज आपके आर्थिक लाभ रहेगा मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। कर्क* दिन शुभ है महत्वपूर्ण योजना बनेगी आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
सिंह* आज दिन मध्यम फलसूचक है सांय काल से विशेष परिवर्तन संभव है कोई भी काम सोच समझकर ही करें। कन्या* दिन अनुकूल नहीं है आप धैर्यपूर्वक और शांति से विचार कर कोई निर्णय लें ।
तुला* अटके हुए काम बनेंगे। पारिवारिक जीवन में सुख शांति समृद्धि रहेगी आर्थिक लाभ रहेगा। मित्रों से सहयोग मिलेगा। वृश्चिक* दिन अनुकूल है चल अचल संपत्ति का लाभ रहेगा वाहन सम्बंधित क्षेत्र का सुख मिलेगा। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। धनु* मध्यम दिन है मध्याह्न काल के बाद विशेष लाभ रहेगा।आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
मकर* मित्रों से धौका मिल सकता है शत्रु हावि हो सकते हैं पारिवारिक जीवन में कटुता बड सकती है । कुंभ* सामाजिक क्षेत्रों में यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी पारिवारिक सुख मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। मीन। दिन विशेष रूप से फलदायक रहेगा मित्रों और स्वजनों का सहयोग मिलेगा आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आज का विशेष उपाय @@* आप सभी राशियों के लोग गाय को पीला लड्डू खिलावें केले के वृक्ष में जल चढ़ाएं और ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का २८ बार जप करें ।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य।
डा मदन मोहन पाठक पीली कोठी हल्द्वानी मोबाइल ९४११७०३९०८