Uncategorized
मसूरी में खाई में गिरकर पर्यटक की मौत, जॉर्ज एवरेस्ट आया था घूमने
मसूरी में जॉर्ज एवरेस्ट में एक पर्यटक की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। घटना की जानकारी के मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद कर लिया है।
मसूरी में खाई में गिरकर पर्यटक की मौत
शुक्रवार देर रात मसूरी में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर एक पर्यटक जॉर्ज एवरेस्ट में से खाई में गिर गया। पर्यटक की खाई में गिरने से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ ही देहरादून से एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंची।
कड़ी मशक्कत के बाद बरामद हुआ शव
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। लेकिन एसडीआरएफ की टीम के खाई में पहुंचने पर युवक दम तोड़ चुका था। रेस्क्यू टीम ने देर रात युवक का शव घाटी से बरामद कर लिया है।
पैर फिसलने से हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को एक युवक अपने दोस्तों के साथ मसूरी घूमने आया था। जिसके बाद वो जॉर्ज एवरेस्ट घूमने गया था। जॉर्ज एवरेस्ट में युवक का पैर फिसल गया। जिससे वो 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
यूपी के शामली का रहने वाला था युवक
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान उमेश कुमार, पुत्र ब्रह्म कुमार, उम्र29, निवासी डिंडुखेड़ा थाना कांधला जिला शामली के रूप में हुई है। जो कि फिलहाल दिल्ली में रह रहा था। युवक के शव को शहर के उप जिलाचिकित्सालय लंढौर की मोर्चरी में रखा गया।