Connect with us

उत्तराखण्ड

दीपावली पर्व के दौरान जिलों में यह रहेगी यातायात व्यवस्था

चांपावत। चम्पावत – पिथौरागढ़-लोहाघाट की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन (रोडवेज बसों को छोड़कर) जिन्हे टनकपुर की ओर जाना है GIC तिराहा से कापड़ी तिराहा होते हुए टनकपुर राजमार्ग में निकलेंगे। टनकपुर से लोहाघाट, पिथौरागढ़ जाने वाले वाहन पूर्ववत चलेगें । बाजार क्षेत्र में निर्धारित स्टैण्ड पर नम्बर वाली टैक्सीयो के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के चौपहिया वाहन खड़े नहीं किये जायेंगे । वेटिंग वाली गाडिया बाजार क्षेत्र में प्रवेश नही करेंगी। सभी प्रकार के प्राइवेट वाहन रोडवेज बस अड्डे में पार्क किये जायेगें।

मुख्य बाजार में वाहन खड़े पाए जाने की स्थिति में चालानी कार्यवाही की जाएगी। बाजार क्षेत्र में भीड़-भाड़ बढने की स्थिति में टनकपुर से आने वाले भार वाहनों को बनलेख बैरियर पर तथा लोहाघाट की तरफ से आने वाले वाहनों को तिलोन पर रोका जायेगा जिन्हे भीड़ की स्थिति के हिसाब से छोडा जायेगा। बाजार क्षेत्र में मालवाहक से लोडिंग/अनलोंडिग प्रातः 09.00 से सांय 07.00 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगी।

रोडवेज के अतिरिक्त वैकल्पिक रूप से पार्किग हेतु होटल सी-हॉक ग्राउण्ड, खटकना पुल के पास तथा ललुवापानी रोड कूड़ादान के पास व्यवस्था की गयी है। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक/चालानी कार्यवाही की जायेगी। अतः सभी सम्मानित से अपील की जाती है कि दीपावली पर्व के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस का सहयोग करें तथा यदि कोई वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध स्वयं भी उत्तराखण्ड पुलिस ऐप का प्रयोग कर चालानी कर्यवाही कर पुलिस का सहयोंग करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  मतदान दिवस के दिन सभी छोटे-बड़े अस्पताल खोलने के निर्देश पढ़े पूरी खबर
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News