Connect with us

उत्तराखण्ड

तेज हवा के झोंकों से गिरा ट्रैफिक चौकी तल्लीताल का बूथ

रिपोर्टर भुवन ठठोला

नैनीताल। कल रात तेज हवा के झोंकों से ढहा तल्लीताल डाट चौकी का ट्रेफिक बूथ..मामला कुछ इस प्रकार है कि देर रात नैनीताल में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।

जिसमें हवाओं की स्पीड इतनी ज्यादा थी की डांट में मौजूद थाना तल्लीताल का ट्रैफिक बूथ ही हवा में उड़ कर अलग हो गया, गनीमत यह रही कि उस समय ट्रैफिक बूथ के नजदीक कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था वरना कोई गंभीर हादसा हो सकता था।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  कैलाश मानसरोवर यात्रियों के तीसरे जत्थे को पालिकाध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी, यात्रियों ने किया पौधारोपण

More in उत्तराखण्ड

Trending News