Connect with us

Uncategorized

कांवड़ यात्रा की वजह से बाधित चल रहा हलद्वानी दिल्ली मार्ग पर याता यात हुआ सुचारु


कांवड़ यात्रा के चलते दून से दिल्ली, हल्द्वानी मार्ग पर बाधित चल रहा यातायात शुक्रवार रात से पहले की तरह सुचारू कर दिया गया है। 23 जुलाई से रूट डायवर्ट चल रहा था।

कल कांवड़ मेले का आखिरी दिन था शाम होते होते सड़को पर काबंडियो की भीड़ कम होती गई जिसके चलते रात आठ बजे से रोडवेज बसें पुराने रूट से वाया रुड़की-मुजफ्फरनगर होते हुए दिल्ली को रवाना कर दी गई शुक्रवार इसके बाद बसों का संचालन सुचारू कर दिया गया।

परिवहन निगम प्रबंधन की ओर से बताया गया कि रात की बसों को निर्धारित मार्ग से दिल्ली भेजा जा रहा है। इसके साथ ही किरायों में की गई वृद्धि भी वापस ले ली गई है। वहीं मुरादाबाद बरेली, लखनऊ मार्ग भी सुचारू कर दिया गया है

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दो गुटों में बंटा अधिवक्ताओं का प्रदर्शन: कुछ ने की हड़ताल ख़त्म, दूसरे गुट का प्रदर्शन जारी

More in Uncategorized

Trending News