Connect with us

उत्तराखण्ड

चंपावत में लोहाघाट नेशनल हाइवे पर हुआ भीषण भूस्खलन, आवाजाही बंद

चंपावत: मौसम विभाग ने राज्य में 24 घंटे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊं मंडल में बुधवार शाम से जगह-जगह बारिश हो रही ह। बारिश के चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है, तो वहीं कई जगह पर सड़कें बंद है। वहीं चंपावत जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग में लोहाघाट और घाट के बीच गुरना संतोला (बाराकोट) के पास मलवा आया है। इसके चलते नेशनल हाईवे पर आवाजाही भी बंद है। फिलहाल सड़क खोलने के लिए प्रशासन और एनएच की टीम लगी हुई हैं। बारिश होने के चलते सड़क खोलने परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। वही भूस्खलन से बड़ी मात्रा में मलबा एनएच पर आ गया, जिसके चलते एनएच बंद हो गया है। एनएच बंद होने से एनएच के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। बताया जा रहा कि सुबह तड़के अचानक भारी भूस्खलन हो गया। और देखते ही देखते बड़ी मात्रा में मलबा एनएच पर आ गया। भूस्खलन लगातार जारी है। एनएच के अधिकारियों के मुताबिक एनएच खोलने के लिए मशीन भेज दी गई है। लगातार पहाड़ी से मलबा आने से एनएच खोलने में समस्याओं का सामना करना पड़ा। मोटर मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहें है। फिलहाल राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों के लिए खोलने में समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें -  आज भी दयनीय है उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था, घायल महिला को कई किमी पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल

More in उत्तराखण्ड

Trending News