Connect with us

उत्तराखण्ड

स्व. इंदिरा हृदयेश की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

कांग्रेस की दिग्गज नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। जो कि आयरन लेडी के नाम से मशहूर है। इस दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा सौरभ होटल के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई,स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश और उनका पूरा परिवार इस मौके पर लगातार लोगो से मुलाकात कर रहे थे। श्रद्धांजलि सभा के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पौड़ी लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल, नैनीताल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी,कांग्रेस पार्टी के कई विधायक एवं नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस दौरान सभी नेताओं ने स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा उत्तराखंड राज्य और खासतौर पर हल्द्वानी शहर के लिए किए गए कार्यों को याद किया । इस दौरान सभी वक्ताओं ने कहा इंदिरा हृदयेश मजबूत नेतृत्व करने वाली नेता थी, जो किसी भी परिस्थिति में पीछे नहीं हटती थी। उन्होंने हल्द्वानी को विकसित करने में अपनी बहुत बड़ी भूमिका निभाई है, जिसे कभी भी बुलाया नहीं जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  खनन कारोबारीयों नें शारदा खनन गेट खुलने से पहले उद्घाटन की करी मांग। प्रभागीय लौगिंग प्रबंधक को दिया ज्ञापन।

More in उत्तराखण्ड

Trending News