Connect with us

Uncategorized

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

मीनाक्षी

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को हल्द्वानी के शहीद पार्क (नैनीताल रोड) में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कारगिल युद्ध में नैनीताल जिले से शहीद हुए वीर जवानों और अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, विधायक सुमित हृदयेश, मेयर गजराज बिष्ट, सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी, कारगिल शहीदों के परिजन और पूर्व सैनिकों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।सभी ने पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया और उनके अदम्य साहस और बलिदान को याद किया। सांसद अजय भट्ट ने इस अवसर पर कहा, “कारगिल के शहीदों का बलिदान देश कभी नहीं भुला सकता। हमारे सैनिकों के अद्वितीय साहस और समर्पण के कारण ही हम अपने घरों में सुरक्षित हैं। भारत सरकार और राज्य सरकारें हमेशा सैनिकों व उनके परिवारों के साथ खड़ी हैं।”विधायक सुमित हृदयेश ने भी कार्यक्रम में अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि वे कारगिल शहीद मेजर राजेश अधिकारी के सहपाठी रह चुके हैं। उन्होंने कहा, “मेजर राजेश अधिकारी का बलिदान मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एक प्रेरणा है। उनका समर्पण आज भी हमें राष्ट्रसेवा की भावना से जोड़ता है।”इस मौके पर मौजूद लोगों ने ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल - बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान फायरिंग मामले में हुई बड़ी कार्यवाही,थानाध्यक्ष अनीस अहमद निलंबित

More in Uncategorized

Trending News