Connect with us

उत्तराखण्ड

ट्रिपल हत्याकांड अपडेट- देर रात बंद घर से बरामद हुआ चौथा शव

पिथौरागढ़। गंगोलीहाट क्षेत्र के दूरस्थ गांव बुरसम में शुक्रवार तड़के तीन नहीं चार महिलाओं की हत्या की गई है। हत्या आरोपी संतोष राम की पत्नी का शव भी देर रात एक बंद घर से बरामद हुआ है।

ज्ञात हो कि संतोष नामक युवक ने पत्नी, पड़ोस के घर में सो रही अपनी ताई, भाभी और बहन की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस को आरोपी की पत्नी चंद्रकला (35 वर्ष) की लाश घटनास्थल से दस मीटर की दूरी पर मिली।

पुलिस ने प्रथम दृष्टया चौहरे हत्याकांड की वजह आपसी घरेलू विवाद बताया है। गंगोलीहाट से करीब 25 किलोमीटर दूरी पर बुरुसुम, पट्टी बोकटा गांव में छोलिया नृत्य (कुमाउंनी लोक नृत्य) पेशे से जुड़े शेर राम और मोहन राम का परिवार अगल-बगल रहता है।

शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे बजे शेर राम की पहली पत्नी हेमंती देवी (68), बहू रमा देवी (25) पत्नी प्रकाश राम और मायके आई हुई विवाहिता बेटी माया (21) निवासी ग्राम डूनी घर के एक ही कमरे में सो रहे थे। जबकि, शेर राम की मूक-बधिर दूसरी पत्नी बसंती देवी दूध दुहने मकान के भूतल पर बनी गोशाला में गई थी।

इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला संतोष राम (42 वर्ष) पुत्र मोहन राम ने अपनी ताई हेमंती, रमा और माया की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी अपनी पत्नी को साथ लेकर फरार हो गया। ग्राम प्रधान संतोष गोस्वामी की सूचना पर एसपी लोकेश्वर सिंह, एसडीएम अनिल शुक्ला, सीओ महेश जोशी और राजस्व एवं रेगुलर पुलिस ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें -  पहली मानसखंड एक्सप्रेस पर्यटन ट्रेन का टनकपुर में जोरदार स्वागत

छोलिया नृतक शेर राम और दूसरी पत्नी बसंती की बेटी माया और बेटे प्रकाश की पत्नी रमा और पहली पत्नी हेमंती देवी की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हत्यारोपी ने मां रमा के साथ सो रहे तीन साल का बेटे ऋषभ और डेढ़ साल के रिशु को छोड़ दिया, जबकि बसंती की जान गोशाला में जाने के कारण बच गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News