Connect with us

Uncategorized

शीतकाल के लिए बंद हुए तुंगनाथ मंदिर के कपाट

मीनाक्षी

पंचकेदारों में प्रतिष्ठित तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट सोमवार को 11 बजे शुभ मुहूर्त पर विधि- विधान से शीतकाल के लिए बंद हो गये हैं. इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय बाबा तुंगनाथ के जयकारे लगाए.कपाट बंद होने के बाद भगवान तुंगनाथ की उत्सव डोली ढोल-दमाऊं के साथ प्रथम पड़ाव चोपता के लिए रवाना हो गई है. इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा तुंगनाथ के जयकारे लगाए. कपाट बंद होने के बाद मंदिर समिति के कर्मचारियों ओर श्रद्धालुओं ने मंदिर की परिकरमा के बाद अखोड़ी और हुडु गांव के हक-हकूकधारी के साथ भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली के साथ चोपता के लिए यात्रा शुरू की.बता दें आज भगवान तुंगनाथ की डोली की डोली चोपता में प्रवास करेगी. पांच और छह नवंबर को यह डोली अपने दूसरे पड़ाव भनकुन में प्रवास करेगी. आखिरी में सात नवंबर को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली शीतकालीन गद्दीस्थल मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में विराजमान हो जाएगी.

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनाव पर HC की रोक बरकरार : आज सरकार ने रखा अपना पक्ष, कल होगी सुनवाई

More in Uncategorized

Trending News