Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में बदल रहा मौसम का मिजाज, पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी की संभावना

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल रहा है , राज्य के अधिकांश हिस्सों में आसमान में आंशिक बादल छाए हुए हैं। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी ठंड में इजाफा होने के आसार बने हुए।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में 9 नवंबर से एक बार फिर मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 9 और 10 नवंबर को राज्य के उत्तरकाशी ,चमोली ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर तथा रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश तथा बर्फबारी होने की संभावना है शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। वही चमोली पिथौरागढ़ बागेश्वर उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जनपदों में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक बिक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का एक हल्का सा इम्पैक्ट राज्य के ऊपर दिख रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रामनवमी पर आ रहे हैं अयोध्या? जितनी दिव्य रामलला की मूर्ति, उतनी भव्य सजावट, व्यवस्था में भी समरसता

More in उत्तराखण्ड

Trending News