Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

हल्दूचौड़ में गेहूं के खेत में भीषण आग से दो एकड़ फसल राख, रुड़की में आवासीय बस्ती के पास कूड़े के ढेर में लगी आग से मची अफरा-तफरी

नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ गांव में शनिवार को गेहूं के खेत में भीषण आग लगने से भारी नुकसान हो गया। ग्राम बमेठा बांगर खीमा निवासी किसान गोविंद सिंह चौहान के खेत में दो एकड़ में खड़ी फसल जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि खेत के पास से गुजर रहे बिजली के तार से अचानक चिंगारी निकली, जिससे गेहूं के खेत ने आग पकड़ ली। आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग विकराल रूप लेने लगी तो दमकल विभाग को सूचना दी गई। अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रहा है। वहीं अग्निशमन अधिकारी मनिंदर पाल सिंह ने प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि किसान को हुए नुकसान की भरपाई की जाए।

वहीं दूसरी ओर हरिद्वार जिले के रुड़की शहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक आवासीय बस्ती के पास स्थित कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया और बड़ी मुश्किल से आग को बस्ती तक फैलने से रोका गया। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है और उन्होंने प्रशासन से नियमित साफ-सफाई तथा सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News