Connect with us

उत्तराखण्ड

वन्य तस्करी में दो गिरफ्तार, आरोपियों से 4 भारतीय कछुए जिन्दा बरामद

हल्द्वानी। रात्रि गस्त के दौरान सुनील शर्मा वन क्षेत्राधिकारी नन्धौर रेंज वन प्रभाग हल्द्वानी द्वारा अपनी टीम के साथ हल्द्वानी-सिंतारगंज मोटर मार्ग पर सेला द्वितीय बीट के समीप दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकडा गया। तलाशी लेने पर उनके पास से 04 भारतीय कछुए जिन्दा बरामद हुए। गहन पूछताछ करने पर एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम मृत्युंजय अधिकारी पुत्र श्री राम अधिकारी तथा दूसरे व्यक्ति द्वारा अपना नाम सुट्की विश्वास पुत्र श्री बाबू राम विश्वास निवासी शक्तिफार्म जनपद उधमसिंह नगर बताया।

दोनों आरोपी व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया। इनसे प्राप्त कछुए भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची प्रथम के भाग दो में वर्णित है तथा इनका व्यापार पूर्णतया प्रतिबन्धित है। प्रकरण में अग्रेतर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। वन क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि वन एवं वन्य जीव अपराधों की प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्टाफ द्वारा श्रेत्र में रात्रि में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। गश्ती टीम में मोहन चन्द्र लखेड़ा व0द0, कुॅवर सिंह गौनिया व0आ0, सुरेश मेहरा व0आ0, प्रकाश सिंह राणा व0आ0, भागपत सिंह राणा व0आ0, राजीव व0आ0 आदि शामिल रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हे राम,जय राम जै जै राम
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News