Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

चौखंबा ट्रैकिंग पर लापता दोनों ब्रिटिश पर्वतारोही को किया सुरक्षित रेस्क्यू

 

गोपेश्वर। 6995 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चौखंबा पर्वत-थ्री के आरोहण के लिए ब्रिटिश नागरिक फायजने मान्नेरस (27) व यूएसए नागरिक मिचेल थेरेसा देवोरोक (23) इंडियन काउंट ट्रेनिंग एसोसिएशन से अनुमति लेकर चौखंबा ट्रैकिंग पर गए थे। तीन अक्तूबर शाम को चौखंबा पर चढ़ाई के दौरान उनका सामान व अन्य उपकरण बैग सहित खाई में गिर गए। जिससे वे बर्फ से ढके चौखंबा पवर्त पर फंस गए। महिला पर्यटकों ने पेजर से अपनी एंबेसी से संपर्क किया।
03 अक्टूबर 2024 की साय को आपदा प्रबंधन विभाग चमोली को Indian Mountaineering Foundation के माध्यम से प्राप्त सुचना के बाद सभी संबंधितो को अलर्ट करते हुए भारतीय वायु सेना से उक्त फंसे हुए नागरिको को सुरक्षित निकाले जाने का अनुरोध किया गया। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन बिभाग चमोली, भारतीय वायु सेना एवं एसडीआरएफ उत्तराखंड एवं अन्य विभागों के सहयोग से दिनांक 04 अक्टूबर 2024 से तत्काल बचाव अभियान प्रारम्भ किया गया। बचाव अभियान के तीसरे दिन आज दिनांक 06 अक्टूबर 2024 को उक्त दोनों पर्वतारोही को सुरक्षित रेस्क्यू कर दिया गया है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  200 मीटर गहरी खाई में कार गिरने से एक की मौत

More in Uncategorized

Trending News