Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल के मंगोली गांव में आकाशी बिजली के कहर से दो गाय की मौत

भुवन सिह ठठोला नैनीताल

ऊत्तराखण्ड में नैनीताल के मंगोली गांव में आकाशीय बिजली के कहर से दो गाय की मौत हो गई जबकि गौशाला जलकर खाक हो गई।


नैनीताल से कालाढूंगी मार्ग में मंगोली स्टेशन के समीप तल्ला मंगोली गांव में थान सिंह का निवास है।थान सिंह गाय पालते हैं जिसके कारण उनके पास एक गौशाला भी बनी है। तीन दिनों से लगातार हो रही बरसात के बीच बादलों की गड़गड़ाहट और आकाशीय बिजली की चमक भी देखने को मिल रही है। थान सिंह के गौशाला में आज तड़के सवेरे आकाशीय बिजली गिरने से सबकुछ जलकर राख हो गया। वहां मौजूद, दो गाय भी इस हादसे में शिकार हो गई और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। आकाशीय बिजली का प्रहार इतना भयावह था कि गौशाला की धज्जियां उड़ा गई। गौशाला के भीतर बैठी गाय जस के तस जलकर भस्म हो गई। थान सिंह के घर हुए इस हादसे के बाद आसपास के लोग दुख जताने के लिए पहुंचे।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  धरासू के पास बाधित गंगोत्री हाईवे यातायात के लिए सुचारु, लैंडस्लाइड के चलते हुआ था बाधित

More in उत्तराखण्ड

Trending News