Connect with us

उत्तराखण्ड

चारधाम यात्रा को लेकर फर्जी रजिस्ट्रेशन पर दो खिलाफ मुकदमा दर्ज

चारधाम यात्रा की शुरुआत में ही भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे। इसी बीच फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामला भी सामने आया है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रजिस्ट्रेशन सेन्टर हीना में चेकिंग के दौरान रजिस्ट्रेशन बार कोड चैक करने पर दो यात्री बसों की रजिस्ट्रेशन की तिथि फर्जी पायी गई।श्रद्धालुओं द्वारा बताया गया कि हरिद्वार से टिंकू व माटू नामक दो टूर ऑपरेटर द्वारा उनके रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा किया गया है। श्रद्धालुओं की तहरीर पर दोनों टूर ऑपरेटरों के विरुद्ध कोतवाली मनेरी पर सरकारी दस्तावेज पर धोखे से फर्जी रजिस्ट्रेशन तैयार करने पर दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं।मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी द्वारा कहा गया है कि चारधाम यात्रा पर आने वालो की पंजीकरण सेंटर में लगातार चेकिंग की जा रही है। इस दौरान अगर किसी का पंजीकरण फर्जी पाया जाता है तो उन्हें किसी भी दशा में यात्रा नहीं करने दी जाएगी। फर्जी पंजीकरण के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चमोली में अतिवृष्टि से मार्ग अवरुद्ध, फायर सर्विस कर रही मदद।

More in उत्तराखण्ड

Trending News