उत्तराखण्ड
चोरी के एंग्लो के साथ दो चोर गिरफ़्तार टनकपुर पुलिस का चोरों पर प्रहार
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – ऑपरेशन प्रहार के तहत टनकपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस की कड़ी कार्रवाई के चलते चोरी के माल के साथ दो अभियुक्त को टनकपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है । कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि वादी दीपक चंद्र भट्ट पुत्र स्वर्गीय पीडी भट्ट निवासी रोडवेज के पास टनकपुर द्वारा थाना टनकपुर पर सूचना दी गई थी कि दो अज्ञात अभियुक्त द्वारा उनके आवास के पीछे बने तीन सेट के अंदर से लोहे के एंगल चोरी कर लिए गए हैं उक्त सूचना पर तत्काल थाना टनकपुर में मुकदमा अपराध संख्या 110 /2023 धारा 380 भादवी का अभियोग पंजीकृत किया गया।
वर्तमान में अपराधियों की विरुद्ध प्रचलित अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी टनकपुर व प्रभारी निरीक्षक टनकपुर के निर्देशन में मुकदमा उपरोक्त के विवेचक जितेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा हमराही कर्मचारी गण के साथ मिलकर कुशल सुराग रसी पता रसी करते हुए अभियुक्त गण क्रमशः अमन उर्फ मुन्ना कौड़ी पुत्र निसार अली व आसिफ पुत्र आबिद हुसैन निवासी गण ग्राम मनिहार गोट थाना टनकपुर जिला चंपावत को दिनांक 20/10/2023 को सालवानी जंगल से चोरी के दो लोहे के एंगल के साथ गिरफ्तार किया गया है उक्त दोनों अभियुक्तो को आज माननीय न्यायालय में पेश करवाया जा रहा है अभियुक्त गण से चोरी का माल बरामद होने के उपरांत उक्त अभियोग में धारा 411 भादवी की वृद्धि की गई है । पुलिस टीम मे जितेंद्र सिंह बिष्ट उप निरीक्षक कोतवाली , हेड कांस्टेबल सतीश राणा कोतवाली कांस्टेबल 109 शाकिर अली कोतवाली टनकपुर शामिल रहे