Connect with us

उत्तराखण्ड

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो वाहनों को भिड़ंत, एक मौत अन्य घायल

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरासू के समीप एक सड़क हादसा हो गया। इस दौरान एक की मौत हो है एक गंभीर रूप से घायल है। जबकि छह लोगों को हल्की चोटें आई है।जिन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट में उपचार के लिए भेजा गया।जहां से सभी छह चोटिल प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है।जानकारी के अनुसार शनिवार को फरासू के पास राकेश ढाबा के समीप श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही स्कूटी व धारी देवी से श्रीनगर की ओर आ रही मैक्स की टक्कर हो गई। जिसमें स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मैक्स में सवार यात्रियों को भी हल्की चोटें आई है। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उपचार के दौरान स्कूटी चालक पवन चौहान (28) पुत्र विनोद चौहान निवासी घोलतीर रुद्रप्रयाग की मौत हो गई, जबकि पवन चौधरी (25) पुत्र विक्रम चौधरी, घोलतीर की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि मैक्स में चार बच्चों सहित कुल दस लोग सवार थे। मैक्स में सवार चालक वासुदेव कोठियाल निवासी स्वीर नरेंद्रनगर, सुनील निवासी पिपोला पीपलडाली टिहरी, अंशुल, बीना देवी, नीता देवी, मीना देवी सभी निवासी स्वीर नरेंद्रनगर चोटिल हुए हैं, जिन्हें बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कलियासौड़ चौकी ले जाया जा रहा है। मृतक का पंचायतनामा भर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  ब्यूटी पार्लर में तैयार हो रही कस्टमर के बैग से 3 तोले के सोने के हार में हाथ साफ कर महिला हुई फरार, पुलिस ने किया मामले का खुलासा

More in उत्तराखण्ड

Trending News