Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में सड़क हादसा बीच सड़क खड़े डंपर से टकराई बाइक, दो युवक गंभीर

हल्द्वानी में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। बीती रात नैनीताल-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौला बाईपास के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बुलेट बाइक खड़े डंपर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आंवला गेट चौकी के पास एक डंपर गौला से रेता-बजरी लेकर आ रहा था, लेकिन अचानक बीच सड़क में खराब हो गया। हाईवे पर रोशनी की कमी के कारण पीछे से आ रही बुलेट बाइक सवारों को खड़े डंपर का अंदाजा नहीं हो पाया और उनकी बाइक सीधे डंपर से टकरा गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी, लेकिन एंबुलेंस के देर से पहुंचने के कारण पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अपनी गाड़ी से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। घायल युवकों की पहचान हल्दूचौड़ निवासी 20 वर्षीय राजवर्धन और किरण जोशी के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि अगर पीड़ितों के परिजन शिकायत दर्ज कराते हैं, तो डंपर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  एम बी इंटर कॉलेज में एक से दस मार्च तक लगेगा भव्य सरस मेला

More in उत्तराखण्ड

Trending News