Connect with us

उत्तराखण्ड

उमुविवि में ‘उत्तराखंड की विकास यात्रा के दो दशक, विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

हल्द्वानी। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, संगोष्ठी का विषय उत्तराखंड की विकास यात्रा के दो दशक- एक परिचर्चा रहा ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रमोद जोशी (संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन रहे। प्रोफेसर जोशी पूर्व में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के चेयरमैन भी रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर ओ० पी० एस० नेगी कुलपति उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर आर०सी० मिश्रा ने राज्य की प्रगति के साथ ही चुनौतियों पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा परिवहन चिकित्सा उच्च शिक्षा में बहुत अधिक काम होना है, हालांकि केंद्र पोषित योजनाओं में बहुत कार्य हुआ है, जैसे कि IIM तथा श्रीनगर तक रेल का पहुंचना बहुत बड़ी बात है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रदीप जोशी ने कहा कि देश के लिए विकास की योजना अन्य प्रदेशों से अलग होनी चाहिए। विकास का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभावों के बावजूद भी कई टैलेंटेड युवा हैं। उन्होंने उत्तराखंड के विकास की सराहना की साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने क्षेत्र को भी बढ़ाना होगा, ऐसा करने से पर्यावरण में भी सुधार होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नेगी ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम कैसे प्रदेश का विकास कर सकते हैं। उत्तराखंड के मूल निवासियों के लिए नए कोर्स की शुरुआत कर सकते हैं। मुख्य अतिथि ने स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया, निम्न प्रतिभागी विजयी रहे।आरती जोशी, रश्मि आगरी दीक्षा तिवारी।

यह भी पढ़ें -  पुलिस और वन विभाग ने गुलदार की खाल के साथ तस्कर किया गिरफ्तार

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सूर्यभान सिंह और डॉ ज्योति रानी ने किया कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर रेनू प्रकाश ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव डॉ रश्मि पंत ने धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम में प्रोफेसर ए०के० नवीन, डॉ आशुतोष भट्ट, डॉ अखिलेश ,डॉ रूचि, तुम्हें डॉक्टर द्विजेश उपाध्याय, डॉक्टर गोपाल, डॉ० डीगर, डॉ० राजेंद्र खेड़ा, डॉ०विशाल शर्मा, डॉ० विनोद कुमार, डॉ० गौरी नेगी और दीप प्रकाश, डॉ अरविंद भट्ट डॉ० एस०एन० ओझा डॉ० पी०के० सहगल आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News