Connect with us

Uncategorized

अनियंत्रित होकर बाइक 60 फिट गहरी खाई में जा गिरी, दो युवकों की दर्दनाक मौत

भवाली । भवाली नेशनल हाइवे में भूमियाधार के पास खुपी डांट क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर 60 फिट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रख दिया है।
पुलिस के अनुसार हल्द्वानी-भवाली नेशनल हाइवे भूमियाधार के पास खुपी डांट क्षेत्र में भैंसियाछाना ब्लॉक कनारी छीना जिला अल्मोड़ा निवासी 35 वर्षीय पूरन सिंह पुत्र दिवान सिंह व राजेन्द्र सिंह पुत्र दिवान सिंह अपनी बाइक संख्या यूके 04 एएम 0531 अपाची से हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे, इस बीच सामने से आती बस से बचने के चलते उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। युवक बाइक सहित 60 फिट गहरी खाई में जा गिरे। इस घटना में मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई।स्थानीय लोगो ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों को खाई से रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहाँ दूसरे युवक को भी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पंचनामे की कार्यवाही के बाद मोर्चरी में रख दिया है और यूवकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। भवाली के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुआ भूस्खलन,वैकल्पिक मार्ग से जा रहें यात्री
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News