टिहरी। उत्तराखंड में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी तरह की खबर टिहरी जिले से आ रही है जहां मंगलवार को थाना घनसाली द्वारा SDRF टीम को सूचित कराया गया कि घुतू के समीप एक वाहन खाई मे गिर गया है। त्वरित रेस्क्यू हेतु SDRF रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम आरक्षी यशवंत सिंह के हमराह मय रेस्क्यू उपकारणों के तत्काल घाटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 100 मीटर नीचे गहरी खाई मे उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी।
वाहन में एक व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम ने शव को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
















