Connect with us

उत्तराखण्ड

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा पिकअप वाहन, एक की मौत ,चार घायल

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां तो तुपेड़ के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई जबकि एक डॉक्टर समेत चार लोग घायल हो गए घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है उक्त वाहन रीमा उद्यमस्थल से दवा पहुंचाकर वापस लौट रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।



जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तुपेड़ के पास पिकप वाहन संख्या यूके 02 सीए-0049 अनियंत्रित होकर करीब 30 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। वाहन में पांच लोग सवार बताए गए हैं। इस हादसे की सूचना पर एसडीएम हरिगिरी कोतवाली पुलिस और फायर सर्विस के साथ मौके पर पहुंचे और पांचों लोगों को रेस्क्यू अभियान चलाकर खाई से निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 24 वर्षीय विनोद पुत्र भगत बहादुर निवासी देहलेख नेपाल हाल निवासी नुमाईश खेत बागेश्वर के रूप में हुई है।


जबकि घायलों में रकम पुत्र हरक बहादुर निवासी नुमाईश खेत बागेश्वर, भुवन सिंह परिवार पुत्र दरबान सिंह निवासी गनगाड़,
रवाईखाल बागेश्वर, अनुराग सरकार पुत्र अरूण सरकार निवासी रीमा में चिकित्सक व प्रदीप नेगी पुत्र भूपेकंद्र सिंह निवासी मजियाखेत बताए गए हैं। सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर अग्रिम प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बस खाई में गिरी डेड़ दर्शन से अधिक के मौत की खबर

More in उत्तराखण्ड

Trending News