Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

डिजिटल इंडिया के तहत राशन कार्डधारकों को ऐप के जरिए मिलेगी सुविधा

आज के आधुनिक युग में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है और ऑनलाइन होने के साथ ही सबको सारी जानकारियां आसानी से प्राप्त हो जा रही है। अब सरकारी राशन लेने के लिए भी आपके स्मार्टफोन का उपयोग होने जा रहा है। भारत सरकार ने इस को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर ली है।जी हां डिजिटल इंडिया की मुहिम में जिस तरह से सभी सुविधाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। अब उसी तरह से राशन कार्ड से संबंधित सुविधाएं भी ऑनलाइन की जा रही हैं। ताकि लोग घर पर बैठकर भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर से किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकें। दरअसल इस मामले में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा भी शुरुआत कर दी गई है।

अब उपभोक्ता अपने मोबाइल पर अपने हिस्से का राशन और अपने नजदीकी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के बारे में जान सकते हैं। इसके लिए बस एक ऐप डाउनलोड करना होगा। जिसका नाम है ‘मेरा राशन कार्ड’। लिहाजा अब लोगों को सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों के चक्कर काटकर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं होगी।ऐसे में अगर आप भी घर बैठे बैठे राशन कार्ड या सरकारी राशन से संबंधित कोई जानकारी लेना चाहते हैं, तो आपको अपने एंड्राइड मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एक ऐप ‘मेरा राशन कार्ड’ सर्च करना होगा। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग का एप डाउनलोड करने के बाद आप ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे। याद रहे ऐप का इस्तेमाल करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है, जिसकी सुविधा भी आपको एप पर ही मिलेगी।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा

ऐप में मिलेंगे सारी सुविधाएं

  1. प्रतिमाह कितना राशन मिलेगा
  2. उपभोक्ता के हिस्से का राशन आया है या नहीं
  3. माय ट्रांजैक्शन विकल्प के माध्यम से लेनदेन की स्थिति
  4. वन नेशन वन राशन कार्ड की स्थिति
  5. नया राशन कार्ड बनाने की जानकारी
  6. आधार लिंक कराने की प्रक्रिया
  7. विभाग को सुझाव भेजने का साधन
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News