Connect with us

उत्तराखण्ड

सिलक्यारा पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, जल्द बाहर आएंगे सुरंग में फंसे 41 श्रमिक

सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को फंसे 11 दिन बीत चुके हैं। श्रमिकों को निकालने के लिए शासन प्रशासन की जद्दोजहद जारी है। बस कुछ ही देर में श्रमिक आजाद हो जाएंगे। श्रमिकों के स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी सिलक्यारा पहुंच गए हैं।

.
सिलक्यारा पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह
गुरुवार को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह सिलक्यारा पहुंच गए हैं। वीके सिंह सुरंग के अंदर जाएंगे। 54 मीटर के बाद अगला पाइप लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मन जा रहा है कुछ ही घंटे के भीतर श्रमिक सुरंग से बाहर आ जाएंगे।

सीएम धामी भी सिलक्यारा में हैं मौजूद
बता दें बुधवार शाम को सीएम धामी भी सिलक्यारा पहुंच गए थे। गुरुवार को मीडिया से बातचीत में सीएम धामी ने कहा कि ‘बचाव अपने अंतिम चरण में है। कुछ बाधाएं आ रही हैं लेकिन हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द सभी श्रमिक बाहर आएं। बचाव के बाद की तैयारियां कर ली गई हैं।’

पीएम मोदी भी बनाए हुए हैं रेस्क्यू अभियान पर नजर

सीएम धामी ने कहा ‘एम्बुलेंस और अस्पताल उनके चेकअप और इलाज के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी हर दिन बचाव अभियान पर अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने आज भी अपडेट लिया है। हमारे एक्सपर्ट्स मजदूरों को बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए कर दिए बंद, अब मुखबा में कर सकेंगे दर्शन

More in उत्तराखण्ड

Trending News