उत्तराखण्ड
उतराखड आशा हैल्थ वर्कश यूनियन की आशा कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
नैनीताल -उतराखड आशा हैल्थ वर्कश यूनियन की आशा कार्यकर्ताओं ने नैनीताल सिबिल कोड से माल रोड होते कैंट मैदान तक स्वच्छता अभियान चलाया। आशा कार्यकर्ताओं के यूनियन समूह ने नैनीताल सिबिल कोड से माल रोड होते कैंट मैदान तक स्वच्छता अभियान चलाया साथ में इन आशा कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं के कल्चर में लोक गीत गाते हुए बड़े से छोटे सभी को इस स्वच्छता अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया सैकड़ों की संख्या में उतराखड आशा हैल्थ वर्कश युननियन की आशाओ ने आज एक दिन स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
उत्तराखंड आशा हैल्थ वर्कश यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने इस स्वच्छता अभियान में अपने नैनीताल की आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा हम आशा कार्यकर्ताओं को अपने प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्य के साथ कभी कभी स्वच्छता अभियान के जरिए और भी महिलाओं को जागरूक करना चाहिए ।
ये स्वच्छता अभियान में कमला कुंजवाल प्रदेश अध्यक्ष, दुर्गा टम्टा दीपा अधिकारी,माधवी दर्माल, सुनीता प्रसाद,नीरा पुजारी, शान्ति आर्य, चंद्रा सति, सरिता ऐवी, पूनम देवी, हेमा आर्य, गीता नैनवाल,,नीलम बिष्ट, राधा राधा, कुसुम लता, निर्मला बिष्ट,सुधा शाह,सुधा आर्य आदि मौजूद रहीं।