Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड बजट सत्र 2025: देहरादून में 18 से 24 फरवरी तक आयोजित होगा सत्र, सरकार पेश करेगी विकासोन्मुखी बजट

देहरादून। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा बजट सत्र की तैयारियां जोरों पर हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार, यह सत्र 18 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा। संभावना है कि उत्तराखंड सरकार इस बार लगभग एक लाख करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत कर सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि यह बजट राज्य के विकास की अनंत संभावनाओं को साकार करने वाला होगा।

उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय ने बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। 18 फरवरी को सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। 19 फरवरी को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट पेश करेंगे। 20 फरवरी को बजट पर चर्चा होगी, जबकि 21 फरवरी को विभागवार चर्चाएं होंगी। 24 फरवरी को बजट पारित किए जाने की संभावना है।

मुख्यमंत्री धामी के अनुसार, इस बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों और सीमांत क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। बजट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विस्तार, नई टाउनशिप के निर्माण, खेल सुविधाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान किए जाएंगे। सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प के अनुरूप तेजी से आगे बढ़ाना है।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की बेटियों का शानदार प्रदर्शन, स्वर्णिम सफलता से रचा इतिहास

More in उत्तराखण्ड

Trending News