Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन की प्रान्तीय कार्यकारणी की बैठक का आयोजन अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड हल्द्वानी कार्यालय परिसर में किया

हल्द्वानी, उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन की प्रान्तीय कार्यकारणी की बैठक का आयोजन अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड हल्द्वानी कार्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय अध्यक्ष विजय बिष्ट ने की। संचालन प्रान्तीय प्रमुख महामंत्री दीपक बेनीवाल एवं महामंत्री दीपक विष्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रदेश स्तरीय इस बैठक में मुख्य रूप से सुनिश्चित कैरियर ग्रोथ समयबद्ध वेतनमान के कारण उत्पन्न विसंगतियो एवं इस कारण कर्मचारियों के वेतन निर्धारण उपरान्त हो रही रिकवरी को तुरन्त रोके जाने कमचारियों की वरिष्ठता का निर्धारण करके

पदोन्नति किये जाने, डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों का कैरियर ग्रोथ आई0टी0 कैंडर में किये जाने, रानीखेत मण्डल से अलग होकर नव सृजित पिथौरागढ़ मण्डल के अधीन वितरण खण्डों में कार्यरत अधिष्ठान संवर्ग से मण्डल कार्यालय में कार्यालय सहायक प्रथम के पद पर पदोन्नति से वंचित कर्मचारियों को यथाशीघ्र मण्डल कार्यालय में पद सृजित कर पदोन्नत किये जाने, कुमांयू क्षेत्र में अल्मोडा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रानीखेत आदि पर्वतीय क्षेत्रों में निजी अस्पतालों को विभागीय पैनल में लिये जाने, हल्द्वानी में कम से कम 02 निजी अस्पतालों को कैश लैस अस्पताल की सुविधा दिये जाने विभाग में तकनीशियन श्रेणी प्रथम एवं द्वितीय के पद पर कार्यरत कर्मचारियों को अवर अभियन्ता पद पर पदोन्नति किये जाने, सहायक लेखाकार के विभागीय पदों पर पदोन्नति के आदेश जारी किये जाने आदि मामले प्रदेश के कोने-कोने से आये पदाधिकारियों द्वारा रखे गये तथा प्रबन्धन द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण में बरती जा रही उदासीनता पर रोष व्यक्त किया ।

बैठक में प्रमुख रूप से संगठन के प्रमुख संरक्षक ए०पी० अमोली, संरक्षक यू०डी० दीप चन्द्र पाठक, एम०सी० उपाध्याय, प्रान्तीय कार्यवाहक अध्यक्ष सोनू शर्मा, प्रान्तीय पन्त, उपाध्यक्ष एच०एस० रावत, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष सी०पी० मठपाल कुमायूँ एवं रूद्रपुर जोन के अध्यक्ष विशनसिंह अधिकारी सचिव के0एन0 जोशी जलविद्युत निगम से लक्ष्मण मोर्या, चीला विद्युत गृह, हरिद्वार से सूर्य प्रकाश पुरोहित, देहरादून से विशाल गुप्ता, अमनेश धीमान तथा काशीपुर, पिथौरागढ, चम्पावत, खटींगा, बागेश्वर, सितारगज, रूद्रपुर, कालागढ कोटद्वार, ऋषिकेश अल्मोडा रानीखेत से प्रमोद ध्यानी, आर०के० शर्मा, सुरेश पनेरू, एम0एन0 उप्रेती, सूर्य, विशन दत्त भट्ट चीला विशन सिंह रावत, ललित संजय गर्ग, विपुल, विजय पाल, सुनील कुमार सिंह, वी०के० चौहान, विद्यापाठक, राजेन्द्र रौतेला आदि ने कार्यकारिणी को सम्बोधित किया।

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने रेट्रो साइलेंसर लगी बुलेट बाइक को किया सीज

More in उत्तराखण्ड

Trending News