उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : पहाड़ी क्षेत्रों में गर्मी से राहत, आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू
उत्तराखंड में मई के महीने में भीषण गर्मी पड़ी थी वही जून के पहले सप्ताह में थोड़ी राहत मिली है। तेज गर्मी के बीच दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। यमुनोत्री धाम सहित आस पास के क्षेत्रों में आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई।जिसके चलते धाम में तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। वही मौदानी क्षेत्रों में भी आज भी बढ़ते पारे से लोगों के खूब पसीने छूट रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी दून में झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते यहां का अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी जिलों के कुछ हिस्सों में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने के आसरा है। इसके साथ ही 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने से गर्मी से राहत मिल सकती है।