Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ग की भर्तियों के यह प्रस्ताव लौटाए

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ग की 12 भर्तियों के प्रस्ताव लौटाए, अधूरे अधियाचन बने लोक सेवा आयोग के लिए सिरदर्द, रोस्टर से लेकर सेवा नियमावली तक मिली गड़बड़ियां, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी विभागों को दिए थे। भर्तियों से संबंधित सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश। सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक सहित कई विभागों की कुल 891 पदों पर भर्ती का विज्ञापन होना था जारी, कनिष्ठ सहायक भर्ती, पर्यावरण पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक, मानचित्रकार, प्रारूपकार, गन्ना पर्यवेक्षक, राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक, बागान पर्यवेक्षक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, जैसे कई विभागों के अधियाचन अधूरे होने की वजह से लौटाए गए।

बता दें कि लोक सेवा आयोग द्वारा अभी तक पुलिस कांस्टेबल भर्ती, पटवारी लेखपाल भर्ती, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती और सहायक लेखाकार भर्ती के विज्ञापन जारी कर दिए हैं। 28 अक्टूबर को आयोग को सहायक लेखाकर और लेखा परीक्षक के कुल 891 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी करना था लेकिन इनमें केवल सहायक लेखाकार के 661 पदों पर ही विज्ञापन जारी किया गया है लेखा परीक्षक का विज्ञापन इसलिए जारी नहीं हो पाया क्योंकि इसके अधियाचन में खामियां बताई गई हैं जिसके बाद आयोग ने से लौटा दिया।

लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में पर्यावरण प्रवेशक, प्रयोगशाला सहायक, मानचित्रकार, प्रारूपकार, अन्वेषक कम संगणक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, गन्ना पर्यवेक्षक, राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक, बागान पर्यवेक्षक जैसे कोई अधियाचन किसी ने किसी खामियों की वजह से अधूरे हैं ऐसे 12 प्रस्तावों को विभागों को लौटाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  आग लगने से दर्जनों झोपड़ियां जलकर राख
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News