Uncategorized
उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन परिवहन मंत्री से करेगा शिष्टाचार भेंट
टनकपुर। उत्तराखंड रोडवेज में मृतक आश्रितों की भर्ती प्रक्रिया में विगत 5 वर्षों से उत्तराखंड सरकार व परिवहन निगम के द्वारा रोक लगाई हुई है। जिस कारणवस उत्तराखंड के तमाम मृतक आश्रित आज दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हो गए हैं, संगठन के महामंत्री नमांशु ने पर्वत प्रेरणा न्यूज को बताया कि वर्तमान में महंगाई अपने चरम पर है, जिस कारण से रोडवेज के समस्त मृतक आश्रित परिवार भुखमरी की कगार पर आ गए हैं।
इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी मृतक आश्रितों को आज तक ग्रेच्युटी एवं 300 दिन की नगदीकरण का भुगतान भी नही किया गया है। जिस कारण से रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितो की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। इसके साथ-साथ आज तक किसी भी रोडवेज मृतक आश्रित को परिवहन निगम के द्वारा मृतक आश्रित कोटे में नोकरी भी नही दी गयी है। जिससे तमाम रोडवेज मृतक आश्रित अपने परिवार का पेट पालने के लिए छोटी मोटी दुकानों में दो तीन हजार रुपए की नौकरी करने को विवश हो गए है। लेकिन आज की महंगाई के दौर में रोडवेज मृतक आश्रितों का इतने कम पैसों से गुजारा नहीं चल पा रहा है,इन सभी समस्या के त्वरित समाधान हेतु संगठन कल 7 अप्रैल 2022 को परिवहन मंत्री चंदन राम दास के हल्द्वानी आगमन पर शिष्टाचार भेंट कर रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितों को परिवहन निगम में समायोजित करने से संबंधित ज्ञापन परिवहन मंत्री चंदन राम दास को सोपेगा।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर