कुमाऊँ
उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने सीएम धामी को सौंपा ज्ञापन
देहरादून। उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के शिष्टमंडल ने अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में देहरादून जाकर मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितों को परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर समायोजित करने से संबंधित एक सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। संगठन के शिष्टमंडल ने सीएम धामी से आगामी होने वाली कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितो को परिवहन निगम में समायोजित करने से संबंधित इस गंभीर समस्या को रखने के लिए अनुरोध किया है।
उत्तराखंड रोडवेज के मृतक आश्रितों का सब्र का बांध अब टूटता जा रहा है। जिससे तंग आकर मृतक आश्रित संगठन का शिष्टमंडल आज देहरादून सीएम कार्यालय में जाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन के माध्यम से एक बार पुनः रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितों को परिवहन निगम में समायोजित करने से संबंधित इस गंभीर समस्या से अवगत कराने जा पहुंचा। मुख्यमंत्री श्री धामी को ज्ञापन देने पहुंचे संगठन के शिष्टमंडल में अध्यक्ष गौरव शर्मा के साथ महामंत्री नमांशु,उपाध्यक्ष शुभम सिंह,मुख्य सलाहकार सत्य प्रकाश गोस्वामी,मृतक आश्रित आंचल निर्वाल,शुभम चमोली,तारा देवी,तरुण रावल,शिवेंद्र गिरी,अंकित उनियाल आदि रोडवेज मृतक आश्रित शामिल थे।