Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड एसडीआरएफ ने माउंट गंगोत्री पीक पर फतह की हासिल,डीजीपी ने दी बधाई

उत्तराखंड एसडीआरएफ की तरफ से बड़ी खबर सामने आ रही है, बता दे कि एसडीआरएफ ने माउंट गंगोत्री पीक को फतह करने में सफलता हासिल की है। यह उत्तराखंड एसडीआरएफ के इतिहास में एक नया कीर्तिमान है। यह अभियान इसलिए भी खास रहा कि इसका नेतृत्व एक महिला इंस्पेक्टर ने किया।

इस दल को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रवाना किया था। डीजीपी अशोक कुमार ने दल को इस सफलता के लिए बधाई दी।उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड पुलिस के लिए गौरव की बात हैं।पर्वतारोहण मात्र एक अभियान नहीं, बल्कि यह जीवन जीने का नजरिया बदलने वाला अनुभव होता है। किसी खतरनाक चोटी पर चढ़ना आम बात नहीं होती। उसके लिए अदम्य साहस और कुछ कर गुजरने का जुनून चाहिए होता है। किसी चोटी पर चढ़ना जहां रोमांचित करने वाला अनुभव होता है। वहीं, चढ़ाई के दौरान धैर्य और मजबूत हौसले की भी जरूरत होती है।
अभियान भले ही शुरू में रोमांचक लगे, लेकिन जब असहनीय ठंड, ऑक्सीजन की कमी, हिमस्खलन का खतरा जैसे भीषण खतरे आपके सामने हों, उस वक्त धैर्य और हिम्मत ही काम आती है।

इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ही एसडीआरएफ की 17 सदस्यीय टीम का चयन किया गया था।गंगोत्री-1 को समिट करने गई टीम को लगातार तीन दिनों तक खराब मौसम और बर्फबारी के कारण समिट कैम्प में ही इंतजार करना पड़ा। 29 सितम्बर जैसे ही मौसम थोड़ा ठीक हुआ। टीम चोटी पर फतह करने के लिए समिट कैम्प से निकल पड़ी। सुबह 8 बजे गंगोत्री-1 को सकुशल फतह कर उत्तराखंड पुलिस का झंडा फहराया गया। एसडीआरएफ ने इस अभियान के माध्यम से एक नया कीर्तिमान रचा है।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ और बद्रीनाथ तीर्थस्थलों के दर्शन के लिए रेलवे चलाएगा भारत गौरव ट्रेन

यह उत्तराखंड पुलिस के इतिहास में पहली बार है, जब किसी पर्वतारोहण अभियान की कमान किसी महिला इंस्पेक्टर के हाथों में हो। महिला इंस्पेक्टर अनिता गैरोला ने इस अभियान का नेतृत्व किया ओर सफलता भी हासिल की।इसके अलावा 11 सदस्यीय एसडीआरएफ की जिस पर्वतारोहण टीम ने गंगोत्री-1 को समिट किया। उसमें महिला आरक्षी प्रीति मल भी शामिल रहीं, जिन्होंने किसी भी पीक को समिट करने वाली प्रथम महिला आरक्षी होने का गौरव हासिल किया है। एसडीआरएफ का यह अभियान कई मायनों में खास रहा।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News