Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 196 पदों पर मांगें आवेदन, इस दिन है अंतिम तिथि

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में समूह-ग के 196 पदों पर आवेदन मांगें है । जिसके ऑनलाइन आवेदन 28 सितंबर से शुरू हो चुकी है। जिसकी अंतिम तिथि 25 नवंबर है। आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया, सिंचाई विभाग में प्रारूपकार, नलकूप मिस्त्री, यूजेवीएनएल में तकनीशियन ग्रेड-2 विद्युत व यांत्रिक, डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में प्लम्बर, राज्य संपत्ति विभाग में मेंटिनेंस सहायक, प्राविधिक शिक्षा विभाग में इलेक्ट्रीशियन व इंस्ट्रूमेंट रिपेयर, डीएम ऊधमसिंह नगर कार्यालय में अनुरेखक और समाज कल्याण विभाग में बेंतकला प्रशिक्षक के पदों पर ये भर्ती निकाली गई है।ऑनलाइन आवेदन 28 सितंबर से 18 अक्तूबर तक कर सकते हैं। आवेदन में संशोधन के लिए 21 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक का समय दिया जाएगा। आयोग ने परीक्षा की तिथि 25 नवंबर तय की है। भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 से 42 और 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए। यदि आवेदनपत्र भरने में कोई परेशानी आए तो आयोग के टोल फ्री नंबर 9520991172 या वॉट्सएप नंबर 9520991172 या वॉट्सएप नंबर 9520991174 पर संपर्क कर सकते हैं। भर्ती की पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध है।

इन पदों पर आवेदन प्रारूपकार- 140तकनीशियन ग्रेड, 2 यूजेवीएनएल- 29नलकूप मिस्त्री-16प्लंबर- एकमेंटिनेंस सहायक- एकइलेक्ट्रीशियन- एकइंस्ट्रूमेंट रिपेयर- तीनअनुरेखक- तीन बेतकला प्रशिक्षक- एक

यह भी पढ़ें -  फिट इंडिया वीक के अंतर्गत विभिन्न खेल गतिविधियां डीएसबी कॉलेज में आयोजित की

More in उत्तराखण्ड

Trending News