Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

उत्तराखंड-यहां बाघ ने किया वन कर्मी के ऊपर हमला, देखें वीडियो

खटीमा क्षेत्र से बाघ ने वन कर्मी के ऊपर हमला कर दिया,ताजा घटनाक्रम में यहां तराई पूर्वी वन प्रभाग अंतर्गत किलपुरा रेंज में बाघ ने हमला कर वनकर्मी को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है।

वन क्षेत्राधिकारी किलपुरा रेंज जीवन चंद्र उप्रेती ने बताया कि शनिवार की शाम को 7:45 बजे सूचना मिली कि किलपुरा के प्लाट संख्या 25 के आरक्षित वन क्षेत्र में पशुओं को चराने गए किशोर पांडे निवासी बनबसा चंदनी पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत पहुंच कर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जहां आज उसका सीटी स्कैन किया जा रहा है। श्री उप्रेती ने बताया कि इस समय आरक्षित वन क्षेत्र में जाने से वन्यजीवों के अटैक की संभावना अधिक है उन्होंने वन गुर्जरों एवं पशुओं को चराने वाले लोगों से अपील की है कि वह संभावित खतरे वाले क्षेत्र में ना जाएं एवं ना ही पशुओं को ले जाए जिससे कि वन्य जीव से होने वाले खतरों को रोका जा सके।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के छात्रों की बड़ी उपलब्धि, विभिन्न विभागों में हुआ चयन

More in कुमाऊँ

Trending News