Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, बारिश की संभावना कम

अभी भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। 15 जून से उत्तराखंड में प्री-मानसून बारिश की संभावना है। लेकिन तब तक मैदानी जिलों में पारा 43 डिग्री के पार जाने की आशंका है। वही उत्तराखंड के मैदानी जिलों में अगले तीन दिन हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है जिसको लेकर मौसम विभाग ने सतर्क रहने को भी कहा है। बता दें कि रविवार को मानसून बंगाल की खाड़ी से अंडमान निकोबार द्वीप समूह में प्रवेश कर दिया है। मानसून के 29-30 मई तक केरल पहुंचने का अनुमान है। अगर हवाओं की गति सही रही तो 20 जून के आसपास मानसून उत्तराखंड में दस्तक देगा। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि अब अलनीनो का प्रभाव किसी हद तक कम हो गया है। जून के पहले सप्ताह से ला नीनो का प्रभाव शुरू होगा। 20 जून के आसपास उत्तराखंड में मानसून प्रवेश कर जाएगा।

यह भी पढ़ें -  मूसलाधार बारिश से ढह गए मंदिर की पुस्ता, सड़के बंद होने से आवजाही ठप

More in उत्तराखण्ड

Trending News