Connect with us

उत्तराखण्ड

छोलिया नृत्य एवं कलश यात्रा के साथ उत्तराणी कौथिक मेले का हुआ भव्य शुभारंभ, रेडियोलॉजिस्ट डॉ ललित मोहन रखोलिया को क्लब द्वारा किया गया सम्मानित

टनकपुर ( चम्पावत )हरेला क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेले का आज मकर संक्रांति के दिन मंगलवार को हुआ शुभारम्भ, जिसमें प्रथम दिवस पर टनकपुर शारदा घाट से छोलिया नृत्य एवं कलश यात्रा व विद्यालय झांकी 12:00 बजे गांधी मैदान पहुंची जहाँ मुख्य अतिथि भोला दत्त भट्ट और रघुवर दत गहतोड़ी द्वारा रिबन काटते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

महिला विंग द्वारा शगुन गाकर कुमाऊनी झोडा सहित स्वागतगीत का आयोजन किया, जिसमें विद्यालय छात्र- छात्राओं एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, इस दौरान टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में तैनात सराहनीय कार्य कर रहे रेडियोलॉजिस्ट डॉ ललित मोहन रखोलिया को हरेला क्लब द्वारा शाल उड़ा कर सम्मानित किया गया ।आयोजक क्लब के अध्यक्ष संरक्षक धर्मेंद्र चंद और मीडिया ऑर्डिनेटर अमित जोशी ने बताया कि मेले से होने वाली आय हर साल निर्धन नेत्र रोगियों के इलाज में खर्च की जाती है। वहीं मैले में टनकपुर नगर के युवा कलाकारों को एक मंच के माध्यम से अपने कला की प्रस्तुति के लिए मंच प्रदान किया जाता है साथ ही हाई स्कूल इंटरमीडिएट अंकिता चोडाकोटी विवेकानंद विधा मन्दिर टनकपुर , शुभम् जीजीआईसी टनकपुर के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मानित किए जाता है वहीं कार्यक्रम का संचालन डा जेवी चंद ,एन एन जोशी द्वारा किया गया है

इस अवसर पर अध्यक्ष अजय गुरूरानी, धीरेंद्र खर्कवाल, कोषाध्यक्ष अनिल गडकोटी राजेंद्र खर्कवाल, डीडी धामी, एडवोकेट विजय चंद, एलडी गहतोड़ी नवीन जुकरिया, महेश डुंगरिया, जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा, बसंत राज चंद अजय देउपा, प्रदीप देउपा, कैलाश जुकरिया, नीरज जुकरिया, हरीश हैसियत, एडवोकेट शंकर गड़कोटी, अमित जोशी, सौरभ कलखुड़िया आदि मेले की व्यवस्था में जुटे रहे

यह भी पढ़ें -  38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘‘तेजस्विनी’’ पहुंची प्रवेश सीमा ग्वालदम, हुआ स्वागत।

More in उत्तराखण्ड

Trending News